समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 जूनभारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने शनिवार को द ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को आउट कर भारत को एक और बड़ी सफलता दिलाई. जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को पारी के 63वें ओवर में बोल्ड किया.
जडेजा ने पिछले तीन दिनों के खेल के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज के ऑफ स्टंप के बाहर आए खुरदरापन का फायदा उठाया. जडेजा ग्रीन के खिलाफ राउंड द विकेट आए और उसी पैच पर लगातार गेंद डाली.
भारतीय दिग्गज का प्लान काम कर गया जब ओवर की आखिरी गेंद बाहर की तरफ पिच होने के बाद अंदर की तरफ आई. ग्रीन गेंद को खेलना नहीं चाहते थे, वो उसे पैड से डिफेंड करने या स्वीप शॉट खेलने के बीच में फैसला नहीं कर पाए. लेकिन जब गेंद अंदर की तरफ घूमी तो वो कुछ भी नहीं कर पाए. गेंद पहले ग्रीन के ग्लव्स और फिर थाई-पैड से लगकर सीधा विकेटों पर जा लगी.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्रीन 95 गेंदो पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और भारत को दिन के पहले सेशन में दूसरी सफलता मिली. ग्रीन की सबसे बड़ी गलती यह थी कि उन्होंने स्टंप की लाइन को पैड से नहीं कवर किया. रवींद्र जडेजा गेंद को पिच होने के बाद हरकत कराने में सफल रहे. बाएं हाथ के स्पिनर के लिए ये शानदार विकेट रहा क्योंकि उन्होंने सुबह के पूरे सेशन में लगातार अनुशासन के साथ गेंदबाजी की थी.
पहले सेशन में भारत को दो सफलकाएं मिलने के बावजूद कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी की पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन शनिवार को लंच तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 201 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 374 रन पहुंचा दी.