समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30 मई। आज गंगा दशहरा है जयेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है और हिंदू धर्म में गंगा दशहरा बहुत ही खास व महत्वपूर्ण माना गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा धरती पर उतरी थीं। इसलिए गंगा दशहरा का दिन बेहद ही खास है और इस दिन गंगा में डूबकी लगाई जाती है। वाराणसी के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी हुई है और लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। गंगा घाटों पर आए हुए श्रद्धालु दानपुण्य भी कर रहे हैं। घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं जल पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी गंगा घाटों पर तैनात है। कहते हैं कि गंगा दशहरा के दिन पवित्र गंगा नदी में डूबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं। इसके अलावा इस दिन दान करने का भी विशेष महत्व माना गया है। इस दिन लोग अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों व जरूरतमंदों को दान देते हैं। बता दें कि पंचांग के अनुसार इस साल गंगा दशहरा का त्योहार 30 मई 2023, मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है।
