कर्नाटक के बाद अब कांग्रेस का अगला निशाना राजस्थान , ‘मुफ्त’ की इन चीजों पर दांव खेलेगी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर बढ़त बनाए हुए है. रूझानों में कांग्रेस बीजेपी से काफी आगे चल रही है. रूझानों के अनुसार, कांग्रेस की कर्नाटक में सरकार बन रही है. वोटों की गिनती जारी है. कर्नाटक के रूझानों से उत्साहित कांग्रेस का अगला निशाना राजस्थान है. कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है ‘मॉडल स्टेट राजस्थान में गारंटी से सुरक्षित हुआ जीवन, स्वास्थ्य सुरक्षा, घर रोशन, मुफ्त राशन, जॉब और पक्की पेंशन. सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म’.

कांग्रेस ने ट्टीट कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. कांग्रेस का साफ कहना है कि राजस्थान में पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है और जनता को दी गई गारंटी से पार्टी की जीत अवश्य होगी. बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. इसी साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.

राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने कई लोकलुभावन वादे भी किए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार जनता के बीच जा रहे है. वहीं, कांग्रेस आलाकमान सभी विधायकों का फीडबैक ले रही है ताकि टिकट बंटवारे में आसानी हो.

हालांकि राजस्थान में चुनाव से पहले कांग्रेस दो गुटों में बंटती नजर आ रही है. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट खुलकर एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. भ्रष्टाचार एवं राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की ‘जन संघर्ष यात्रा’ शनिवार को तीसरे दिन जयपुर के दूदू कस्बे से शुरू हुई.कांग्रेस से असंतुष्ट नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को अपनी 125 किलोमीटर की अजमेर-जयपुर ‘जन संघर्ष यात्रा’ शुरू की और इस यात्रा में उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक शामिल हैं.इनमें से कई तिरंगा झंडा लहराते चल रहे हैं.

पायलट ने पांच द‍िन की अपनी इस पदयात्रा की शुरुआत बृहस्‍पतिवार को अजमेर से की.इसे राजस्‍थान में इस चुनावी साल में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस यहां अपनी फिर से अपनी सरकार बनाने की उम्‍मीद कर रही है.

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में विपक्षी दल कांग्रेस सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से आगे है.मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व वाली कांग्रेस को रूझानों में बहुमत मिलता नजर आ रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जद (एस) तीसरे नंबर की पार्टी बनती दिखाई दे रही है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.