समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 06 मई। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि जब भी किसी फिल्म या शोध कार्य के माध्यम से द केरला स्टोरी जैसी फिल्मों द्वारा कुछ अनकही और झकझोरने वाली सच्चाई सामने आती है, तब कुछ समूह असामान्य प्रतिक्रिया करते हैं।
केंद्रीय मंत्री ने एक ट्वीट में कहा है कि इस हताश और अराजक तंत्र ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं के नरसंहार को दर्शाने वाली फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के खिलाफ भी इसी तरह का माहौल बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि ऐसे समूहों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बहुत ही चयनात्मक होती है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ सच उजागर करने वाली फिल्म है और यह समय, केरल तथा केरल वासियों को आतंकवाद से बचाने का है।