समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के टोंक में सांसद रसोई की पहल की सराहना की है।
टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“सराहनीय प्रयास! टोंक में सांसद रसोई की यह पहल गरीबों और जरूरतमंदों को बहुत राहत देने वाली है।”
सराहनीय प्रयास! टोंक में सांसद रसोई की यह पहल गरीबों और जरूरतमंदों को बहुत राहत देने वाली है। https://t.co/Tq1AOLa8x7
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2023