समग्र समाचार सेवा
लखनऊ , 24अप्रैल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अतीक अहमद के ऑफिस से खून के धब्बे और चाकू मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि अतीक के ऑफिस से खून से लथपथ एक टुपट्टा भी मिला है. यह किसकी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि प्रयागराज के चकिया में स्थित अतीक के दफ्तर से ही आपराधिक गतिविधियां होती थी. उमेश पाल की हत्या के बाद जब पुलिस ने छापा मारा था तो 72 लाख कैश और 10 असलहे और भारी संख्या में कारतूस मिले थे. इसी दफ्तर पर बुल्डोजर भी चल चुका है.
अतीक अहमद का खास गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में छिपा हो सकता है. उड़ीसा में एक शख्स से पूछताछ के बाद गुड्डू मुस्लिम के नए लोकेशन के बारे में पता चला है. राजा खान नाम के शख्स से ओडिशा के सोहेला में पूछताछ हुई थी. पूछताछ में गुड्डू मुस्लिम को लेकर कुछ सुराग हाथ लगे हैं.
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के भाई अशरफ की पत्नी के तीन भाई भी आरोपी बनाए जाएंगे. पुलिस को तीनों के खिलाफ हत्या की साजिश में शामिल होने के सबूत मिले हैं. सद्दाम गद्दाफी और जैद के ऊपर भी जल्द बड़ी कार्यवाई होगी. वहीं, अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर की भी न्यायिक आयोग होगी. दो सदस्यों की न्यायिक आयोग करेगी असद एनकाउंटर की जांच करेगी. सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा को आयोग का अध्यक्ष बनाया है जबकि पूर्व डीजीपी विजय कुमार गुप्ता को सदस्य बनाया गया है. न्यायिक आयोग झांसी जाकर मामले की जांच करेगा.