बादशाह के एलबम ‘सनक’पर विवाद, सिंगर के गाने में भगवान शिव को आपत्तिजनक शब्दों से जोड़ने पर शिवभक्तों ने किया विरोध
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19अप्रैल। मशहूर रैपर व सिंगर बादशाह विवाद में उलझ गए हैं। उनके नए एलबम सनक के गाने पर यह विवाद उठा है। इस गाने में शिवजी को आपत्तिजनक शब्दों से जोड़ने के आरोप लगाए जा रहे हैं। शिवभक्त इसका विरोध कर रहे हैं और सिंगर से माफी मांगने के लिए कह रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ एफआईआर करने की चेतावनी भी दी गई है।
महाकाल के वरिष्ठ पुजारी महेश पुजारी ने बादशाह के गाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘कोई भी गायक हो, अभिनेता-अभिनेत्री हो, उनको भगवान का नाम लेकर अश्लीलता फैलाने का कोई हक नहीं है। हम इसका विरोध करते हैं। विरोध के साथ यदि हुआ तो महाकाल सेना, पुजारी महासंघ और हिंदू संगठन एफआईआर दर्ज कराएंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म में छूट का दुरुपयोग हो रहा है।
यूट्यूब पर बादशाह का यह गाना खूब वायरल हो रहा है। अब तक इसे 18 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। गाने में अश्लील शब्दों का प्रयोग भी किया गया है। अश्लीलता भरे शब्दों के बीच कहा गया है कि ‘भोलेनाथ से मेरी बनती है।’ गाने के इस हिस्से को लेकर आपत्ति जाहिर की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने इस गाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और इसे सनातन धर्म का अपमान बताया है। हालांकि, इस विवाद पर अभी बादशाह की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।