गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।

पवन कुमार बंसल।
हरियाणा में यूनिवर्सिटीज के वाईस – चांसलर के पद की नीलामी कर दो – यूनिवर्सिटीज पैसे के मामले में आत्मनिर्भर बने – मनोहर लाल-कुठियाला मॉडल।
राज्य की यूनिवर्सिटीज के वाईस – चांसलर्स को सम्भोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उनसे आग्रह किया की वित् के मामले में आत्मनिर्भर होने के लिए प्रयास करे। इसके लिए एलुमनाई मीट का आयोजन करे। यह कुठियाला मॉडल है।

कुठियाला साहिब मनोहर सरकार में उच्च शिक्षा के सलाहकार है। सरकार को चाहिए की अब वाइस-चांसलर के पद की नीलामी कर दे ,इससे पैसा मिलेगा।और न्यूनतम योग्यता भी खत्म कर दे। जो सबसे ऊँची बोली दे उसे ही नियुक्त कर दे। बहुत से धनासेठ ,प्रॉपर्टी डीलर , खान माफिया ,रेत माफिया और वाइन माफिया के लोग बहुत ऊँची बोली देंगे।
एक सुझाव यह भी है की यूनिवर्सिटी का नाम अपने पूर्वज के नाम पर करवाने की भी नीलामी की जाये। पैसा ही पैसा आ जायेगा। शिक्षा के स्तर से तो सरकार का की लेना -देना है ही नहीं।
वैसे सरकार हेल्थ के छेत्र से तो पहले ही निकल रही है अब शिक्षा के लिए भी उसके पास पैसा नहीं है।हेल्थ के लिए तो वो गुरुग्राम के मेदांता पर मेहरबान है। गुरुग्राम का सिविल अस्पताल अपनी बेकदरी पर बेचैन है। गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत गाहे -बगाहे सरकार का ध्यान दिलाते रहते है।

गुरुग्राम में स्कूल के लिए मास्टर प्लान में निर्धारित प्लाट पर रातोंरात अशोक सिंघल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का बोर्ड लगा दिया है। वहा न कोई फैकल्टी और न कोई स्टूडेंट। पेड मीडिया और विपक्ष भी चुप है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.