गुस्ताखी माफ़ हरियाणा
पवन कुमार बंसल।
विश्व का आठवा वंडर।
पंजाब भाजपा नेताओं ने डिप्टी कमिश्नर्स के माध्यम से गवर्नर पंजाब को ज्ञापन देकर पंजाब की आबकारी नीति की सी बी आई से जाँच करवाने की मांग की।
लेकिन शर्म की बात है कि भाजपा नेता अपने भाजपा नेता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कोरोना में लॉकडाउन के दौरान हुए शराब की तस्करी की जांच की मांग नहीं कर रहे। काबिले गौर है की उस समय जब लोगों की आवाजाही बंद थी तब हरियाणा से अरबों रुपए की शराब तस्करी करके और राज्यों में भेजी गयी। असेंबली में इनेलो विधायक अभय चौटाला ने इस घोटाले के लिए डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला को जिम्मेदार ठहराते हुए ,मनोहर लाल से उनके खिलाफ एक्शन की मांग की थी लेकिन मनोहर लाल ने इसे हंसी में टाल दिया था।
वैसे मनीष सिसोदिया और दुष्यंत में फर्क तो है। दुष्यंत के सहारे तो मनोहर लाल की सरकार चल रही है।