हरियाणा में केंद्र सरकार के जो कार्यक्रम चलाए जाते हैं उसकी सूचनाएं मिलनी चाहिए: राजिंदर चौधरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10 मार्च। प्रैस इंफर्मेशन ब्यूरो के अपर महानिदेशक राजिदंर चौधरी ने सभी समाचार पत्रों के संपादको व ब्यूरो चीफ से संवाद किया। इस अवसर पर मीडिया के सभी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान अधिकारी ने सभी के सुझाव मांगे और केंद्र सरकार की योजनाओ के बारे में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों ने अपना सुझाव देते हुए लघु समाचार पत्रों को केद्र सरकार से बहुत कम विज्ञापन मिलने की बात की जिसके समाचार पत्रों को दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मांग की थी सरकार से लघुसमाचार पत्रों को ज्यादा से ज्यादा विज्ञापन दिलाए जाने चाहिएं। पत्रकारों ने बताया कि पहले एक्रीडेटिड पत्रकारों को रेलवे का पास मिलता था। सरकार ने पत्रकारों के रेलवे पास बनाने बंद कर दिए हैं। पत्रकारों ने मांग उठाई कि रेलवे पास जरुर बनने चाहिए। पत्रकारों ने बताया कि प्रेस इनफरमेशन ब्यूरो से केंद्र सरकार की क्रियान्वत योजाओ के बारेे में जानकारी समय समय पर ईमेल के जरिए मिलती रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में केंद्र सरकार के जो कार्यक्रम चलाए जाते हैं उसकी सूचनाएं मिलनी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से अपनी मांगें पत्रकार एसोसिएशन के माध्यम से लिखित तौर से पीबीआई के पास भेजने के लिए कहा। पत्रकारों की एक्र्रीडेशन पोलिसी में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। इस दौरान पत्रकारों ने अधिकारियों को बताया कि सोशल मीडिया के लिए सरकार द्वारा नियम व पोलिसी बनानी चाहिए। प्रेम इनफरमेशन ब्यूरो के अपर महानिदेशक राजिदंर चौधरी ने कहा कि पत्रकारों से समाचार पत्रों के सबंध पत्रकारों से सुझाव मिले हैं। इन सुझावों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और अन्य डाटा बेस स्टोरी के लिए सूचना दी जाएगी। इस मौके पर अहमद खान, रेडियो स्टेशन से पवन व पीआईबी के स्थानीय अधिकारी दौलत राम भी मौजूद थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.