गुस्ताखी माफ़ हरियाणा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा
पवन कुमार बंसल
ओल्ड पेंशन स्कीम पर मनोहर लाल का यू -टर्न।

सत्रह दिन पहले – अगर उकत स्कीम लागू की गयी तो देश दिवालिया हो जायेगा मनोहर लाल।
अब इस मुद्दे पर विचार करने को सहमत – पेंशन बहाली समिति को बातचीत के लिए बुलाया।
इससे पहले उन पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले चलवाये – देर आयद दुरुस्त आयद।
माता ने बुलाया है – चलो बुलावा आया है – जय मनोहर लाल की।
हरियाणा सरकार ने नयी पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने पर विचार करने के लिए चीफ सेक्रेटरी के नेतृत्व में एक कमिटी का गठन किया है जिसमे वित् महकमे के अतरिक्त मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी शामिल है। कमिटी की पहले बैठक तीन मार्च को चंडीगढ़ में होगी। पेंशन बहाली समिति के अध्यक्ष बिजेन्दर धालीवाल ने ‘गुस्ताखी माफ़ हरियाना’ को बताया की उन्हें अपने पांच प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग में भाग
लेने का निमंत्रण मिला है और उम्मीद जाहिर कि की सरकार कर्मचारियों के हित में फैसला लेगी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.