हिमाचल प्रदेश में आज से 25 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 19 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के छोटी काशी में इस बार अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 19 से 25 फरवरी तक मनाया जा रहा है। रविवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर पहली शाेभायात्रा (जलेब) में शिरकत करेंगे। जलेब के उपरांत मुख्यमंत्री पड्डल मैदान में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

श्री सुक्खू इसके उपरांत अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मंडी में होने वाले शिवरात्रि महोत्सव के अनूठे संगम में जनपद के सैकड़ों देवी देवता यहां पहुंचकर शिवरात्रि की शोभा बढ़ाते हैं। अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने के लिए बीते रोज से ही जनपद में देवी देवताओं का आगमन जारी है।

वहीं आज महाशिवरात्रि के मौके पर छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी शहर में प्रशासन की तरफ से बड़े हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचीन परंपरा के अनुसार एक लघु शोभायात्रा भी निकाली गई। राज माधव राय के बाहर प्राचीन हवन कुंड में इस बार पांच पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया।

शोभायात्रा में सबसे पहले होमगार्ड बैंड, पुलिस की टुकड़ियों ने भाग लिया। इसके उपरांत बाबा भूतनाथ मंदिर में उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने विधिवत पूजा अर्चना कर, जारी हवन में पूर्णाहूति डाली। महंत देवानंद सरस्वती ने बताया कि रियासत काल से ही बाबा भूतनाथ मठ मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त मंडी में प्राचीन काल से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन कर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली।

इस मौके पर मंडी उपायुक्त अरिंदम चौधरी सपत्नीक शामिल हुए। उनके साथ रितिका जिंदल, नगर निगम की मेयर दीपाली जसपाल डिप्टी मेयर वीरेन्द्र भट्ट, सर्व देवता समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। इसके उपरांत उपायुक्त ने टारना माता मंदिर में बड़ा देव कमरुनाग और टारना माता की भी पूजा अर्चना की। इसके बाद राज माधव राय मंदिर से लेकर बाबा भूतनाथ मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें तीन देवी-देवताओं ने शिरकत की।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.