राज्यपाल अनुसुईया उइके से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने की मुलाकात

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 14फरवरी। 13 फरवरी को राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल सुश्री उइके ने डॉ. चंदेल से विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों और इसकी प्रगति के संबंध में जानकारी ली।

राज्यपाल सुश्री उइके से श्री रमेश चंद्र बाबू ने की सौजन्य भेंट
रायपुर, 13 फरवरी।राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में हैदराबाद से आए श्री रमेश चंद्र बाबू ने सौजन्य भेंट की। 72 वर्षीय श्री बाबू साइकिल से 30 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं और 150 दिन से चल रही उनकी इस यात्रा में उन्होंने 10 राज्यों का भ्रमण किया है। श्री बाबू ने राज्यपाल को अपनी यात्रा के उद्देश्य और इस दौरान हुए विभिन्न अनुभव साझा किए। राज्यपाल सुश्री उइके ने उम्र के इस पड़ाव में श्री बाबू की क्षमता, इच्छाशक्ति और ऊर्जा की सराहना की। उन्होंने श्री बाबू के व्यक्तित्व को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया और स्मृतिचिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया।

राज्यपाल सुश्री उइके से श्री कोठारी ने की मुलाकात
रायपुर, 13 फरवरी 2023/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री गुलाब कोठारी ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल सुश्री उइके ने श्री कोठारी से विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। श्री कोठारी ने भी पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभव राज्यपाल के साथ साझा किये। राज्यपाल ने श्री कोठारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान श्री कोठारी ने राज्यपाल को श्रीमद् भागवत गीता की प्रति भेंट की।

राज्यपाल से केरल के राज्यपाल ने की सौजन्य भेंट
रायपुर, 12 फरवरी 2023/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज राजभवन में केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल सुश्री उइके ने राज्यपाल श्री खान के छत्तीसगढ़ आगमन पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनका स्वागत व अभिवादन किया।
दोनों ही राज्यपालों ने एक-दूसरे का कुशलक्षेम भी जाना। राज्यपाल सुश्री उइके और राज्यपाल श्री खान के बीच देश व प्रदेश के विभिन्न विषयों, गतिविधियों और प्रदेश में हो रहे नवाचारों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर दोनों राज्यपालों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर परस्पर एक-दूसरे का सम्मान किया।
साथ ही राज्यपाल श्री उइके ने राज्यपाल श्री खान को प्रदेश विशेषताओं की जानकारी दी और छत्तीसगढ़ भ्रमण का आग्रह किया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.