समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,17 जनवरी।जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आज सुबह हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने बताया कि बडगाम में न्यायालय परिसर के पास जब सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त दल ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया तो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। जवाबी गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी मार गिराये गये। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकवादी पिछले सप्ताह एक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के घेरे से बाहर निकले थे। मृत आतंकवादियों के पास से एके-47 राइफल और पिस्तौल बरामद की गई।
