समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर कल इंदौर जायेंगे।
उन्होंने ट्वीट किया:
“प्रवासी भारतीय दिवस मनाने हेतु कल, 9 जनवरी को जीवंत शहर इंदौर पहुंचने के लिए उत्सुक हूं। यह हमारे उस प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ जुड़ाव को और मजबूत करने का एक शानदार अवसर है, जिसने वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।”
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1612013396798443520%7Ctwgr%5E06ceb3e542232ce4906d602d75b19bf3e1a80f37%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1889602