समग्र समाचार सेवा
धर्मशाला, 3 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अनाथ बच्चों के लिए 101 करोड़ रुपये का फंड बनाया । इसका पैसा अनाथ बच्चों की देखभाल पर खर्च किया जाएगा। बता दें कि इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जानकारी दी कि इसमें कांग्रेस के सभी विधायक फंड में अपना पहला वेतन देंगे।
सीएम सुक्खू ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अनाथ बच्चों के लिए हमने 101 करोड़ रुपये का फंड बनाया है। जो एक जनवरी से ही प्रभावी होगा। इस फंड का पैसा अनाथ बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। इस फंड में कांग्रेस के सभी विधायकों ने अपना पहला वेतन देने का फैसला किया है।”
सीएम सुक्खू ने कहा कि मैं इस फंड में भाजपा विधायकों से भी योगदान देने का अनुरोध करता हूं। मालूम हो कि 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजे आए थे जिसमें कांग्रेस ने राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं भाजपा ने 25 सीटें हासिल की हैं। हालांकि दिलचस्प यह भी है कि कांग्रेस केवल 37,974 वोट अधिक लाकर भाजपा को पटखनी देनें में कामयाब हुई है।