औरैया पीपल का वृक्ष बना लोगों की आस्था का केंद्र, मन्नतो को लेकर दूरदराज से पहुंच रहे भक्त

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
औरैया , 2जनवरी। औरैया जिले के एक गांव में आस्था का अनोखा नज़ारा देखने को मिला। यहां पीपल के वृक्ष की पूजा करने के लिए सैकड़ो की सख्या में लोग दूसरे जिले से पहुंच रहे है। गांव के लोगो का मानना है इस पीपल के वृक्ष में देवी देवताओं का वास है।
इस बात का पता जब लगा जब गांव का एक लकड़हारा इस वृक्ष से लकड़ी काटने आया था लेकिन उस के पैर पत्थर के बन गए पूरा गांव इस बात का गवाह है और उसी दिन से इस गांव की ही नही बल्कि आस पास जिले से सैकड़ों की सख्या में हर रोज लोग दर्शन को आने लगे और लोगों की मुरादे भी पूरी होने लगी।

आस्था के यह अद्भुत रूप कितना सच है कितना झूठ यह कह पाना मुश्किल है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.