देश में बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, दिल्ली में कोविड के 9 नए मामलों की पुष्टि

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31दिसंबर। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के नौ नये मामले आए और संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत दर्ज की गयी. यहां शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 संक्रमण से अभी किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गयी है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 11 नये मामले आए थे और संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत दर्ज की गयी थी.

शहर में बुधवार को कोरोना वायरस के 13 मामले आए, जबकि संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत दर्ज की गयी. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 16 नये मामले दर्ज किये गये थे. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के नये मामले आने से कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,07,208 हो गयी है. मृतकों की संख्या 26,521 पर बनी हुई है.

कोरोना के कुल मामले
भारत में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़ रही है. बीते कल 243 नए मामले सामने आए थे. वहीं इलाज कराने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 3,609 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,78,158 हो गई और पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,699 हो गई. मंत्रालय ने बताया कि डेली संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत रही जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत रही.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.