पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत हुई खराब, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28दिसंबर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ गई है. हीराबेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक हीराबेन को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कारया गया है. हीराबेन मोदी को हम हीराबा के नाम से जानते हैं वे गुजरात के गांधीनगर के बाहर इलाके में रायसण गांव में रहती हैं.

पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत को लेकर यूएन मेहता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया है और बताया है कि अभी हीराबेन मोदी की तबीयत स्थिर है.

हीराबेन नरेंद्र मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ वहां रहती हैं. 1923 को जन्मी हीराबेन ने इसी साल 18 जून महीने में अपना 100वां जन्मदिन मनाया है.

पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बांदीपुरा जा रहे थे. दोपहर करीब 2 बजे उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई. हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें कार के अगले हिस्से को नुकसान हुआ नजर आ रहा है। कार का बोनट पूरी तरह से डैमेज दिख रहा है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.