राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने सदस्यों से मास्क पहनने, कोविड नियमों का पालन करने का किया आग्रह

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23दिसंबर। राज्यसभा में बृहस्पतिवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने विभिन्न देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए सदस्यों से मास्क पहनने, कोविड नियमों का पालन करने, पूरी तरह सतर्क रहने और अतिरिक्त ऐहतियात बरतने को कहा।

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति ने कहा कि कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यह स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सर्तक रहने तथा अतिरिक्त ऐहतियात बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि संसद सदस्यों को जनता के सामने मिसाल पेश करना और एकजुट हो कर देश को आगे बढ़ाना है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.