समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 22दिसंबर। भूमि पेडनेकर अपने स्टाइल को लेकर आज हर हर जगह पर छाई हुई हैं और वो लगातार अपने फैशन से हर किसी के दिलों में आग लगा रही हैं. भूमि आए दिन जब भी मीडिया के सामने आती हैं उनका लुक हर किसी को हैरान कर जाता है. बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने लुक्स की वजह से सोशल मीडिया पर भी छाई रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड में पहुंची तो लोगों ने उन्हें देखकर अपना दिल धाम लिया.
फेमस फोटोग्रफार विरल भियान ने अपने सोशल मीडिया पर भूमि का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पैपराजी को देखकर पोज दे रही हैं और इस दौरान उनका लुक देखकर हर किसी का आंखे निकल गई हैं. ऐसे में इस वीडियो को देखकर हर कोई उनके फैशन की ही बात कर रही है और साथ ही एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल भी कर रहा है. भूमि के इस वीडियो पर कुछ लोग कमेंट करते हुए कहा कि ‘मैडम आपने ब्लाउज उल्टा पहना है’. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ‘आप अब अपना पेट अंदर कर लें’.
भूमि पेडनेकर ने ब्लैक, गोल्डन और ब्लू की शेड्स और स्ट्राइप्स वाली साड़ी पहन रखी थी, हालांकि हर किसी की नजर एक्ट्रेस की ब्लाउज पर गई जो हद से अधिक बोल्ड था. बता दें कि फुल स्लीव ब्लाउज फ्रंट से ओपन था और डोरी से डिजाइन था वही बैक पूर तरह से कवर. बात करें भूमि के हेयरस्टाइल की तो उन्होंने बालों का टाइट बन बनाया हुआ है. साथ ही स्मोकी आई मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. बता दें कि भूमि को हाल ही में विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आई हैं.