मप्र: बीजेपी ने बदले 3 जिलों के अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जारी किया नियुक्ति पत्र
समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 17दिसंबर। मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पूरी तैयारियों में जुटी हुईं है. इन्हीं चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने एक अहम फैसला लेते हुए 3 जिलों के जिलाध्यक्ष बदले हैं. जिसके बाद नए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बीजेपी ने वर्तमान तीन जिलाध्यक्षों यानी सीधी , डिंडोरी और आगर के जिलाध्यक्ष हटा दिए हैं. इधर तीनों जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं.बता दें कि देव कुमार सिंह को सीधी, अवध राज बिलैया को डिंडोरी और चिंतामणि राठौड़ को आगर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, तीनों जिलों से हटाए गए जिलाध्यक्षों को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इन अध्यक्षों की नियुक्ति का जो अधिकारिक लेटर जारी हुआ है.उसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन सभी सदस्यों को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.