समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17दिसंबर। एलन मस्क की कंपनी ट्वीटर ने प्रतिद्वंदी प्लेटफॉर्म Mastadon का अकाउंट सस्पेंड करने के बाद अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo का ट्विटर हैंडल (@Kooeminence) भी सस्पेंड कर दिया है। कमाल की बता ये है कि कू ने अपने इस ट्विटर हैंडल से एक भी ट्वीट नहीं किया था, इसके बावजूद कंपनी के अकाउंट को बैन कर दिया। इसका इस्तेमाल इंडियन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज करने के संबंध में सेलेब्रिटी और वीआईपी लोगों की ओर से पूछे गए सवालों को गाइड करने में होना था।
कू को-फाउंडर और CEO अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है। कू अपने दूसरे ट्विटर अकाउंट को लेकर भी आशांकित है। उसे खतरा है ट्विटर कू के दूसरे अकाउंट को भी बैन कर सकता है। राधाकृष्ण ने कहा कि क्या यह इसलिए किया जा रहा है कि हम ट्विटर को टक्कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मैस्टोडॉन का अकाउंट भी बैन कर दिया गया है। उन्होंने सवाल उठाया, यह कैसी फ्री स्पीच है और हम कौन सी दुनिया में रह रहे हैं।
कू के दूसरे को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने कहा कि हम ट्विटर को इस मामले के बारे में लिखेंगे और पूछेंगे कि ऐसा क्यों किया गया है। मयंक ने बताया कि हमारे पास भारत और ब्राजील के लिए कई अकाउंट हैं, जिनसे हम यूजर्स की शिकायत दूर करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि कू एमिनेंस से एक भी ट्वीट नहीं किया गया, लेकिन ट्विटर ऐसे अकाउंट बैन कर रहा है, जिनका पिछले कई सालों से एक भी ट्वीट नहीं किया गया है।