समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10दिंसबर। दिल्ली में एमसीडी के नतीजे घोषित हो चुके हैं जिसमें आम आदमी पार्टी को जीत मिली है और दूसरे स्थान पर भाजपा है. एमसीडी चुनाव के घोषित होने के बाद दिल्ली में राजनीतिक ड्रामा जारी है. कांग्रेस पार्टी से आम आदमी पार्टी में जाने वाले दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेंहदी अपने दोनों पार्षदों के साथ कांग्रेस पार्टी में वापस आ गए हैं. पार्टी बदलने को लेकर उन्होंने माफी भी मांगी है.
बता दें कि दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष अली मेहदी 9 दिसंबर को अपने पार्षद सबीला बेगम और नाजिया खातून के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. इसी के साथ आप में पार्षदों की संख्या बढ़कर 136 हो गई थी. लेकिन आप में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद वे वापस अपने दोनों पार्षदों के साथ कांग्रेस में लौट गए.
दरअसल अली मेहदी का इस बारे में कहना है कि वे अपने क्षेत्र में विकास चाहते थे. मेहदी अरविंद केजरीवाल के कार्यों से खुश थे और इसलिए उन्होंने आप में शामिल होने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि हम अपने इलाके में विकास चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुस्तफाबाद मेरा घर है और उनके पिता यहां से दो बार विधायक रहे हैं उनके कार्यकाल में हमने अपने वार्ड के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद उनके वार्ड में विकास धीमी पड़ गई.
आप के एमसीडी चुनाव में जीत मिलने के बाद उन्होंने केजरीवाल के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद उन्होंने आप ज्वाइन किया लेकिन उनके क्षेत्र के लोगों की प्रतिक्रिया को देखते हुए उन्होंने वापस कांग्रेस में जाने का फैसला किया और इसके लिए कांग्रेस पार्टी से व जनता से माफी भी मांगी.