जोधपुर: शादी समारोह में दर्दनाक हादसा, 5 सिलेंडर फटने से चार की मौत-

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9दिसंबर। जोधपुर के शेरगढ़ इलाके में शादी समारोह में जहां हंसी-खुशी का माहौल था, वहीं अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हो गया और धमाके के बाद चीख-पुकार मच गई. हादसे में अबतक 60 लोगों के झुलसने की खबर है, वहीं चार लोगों की मौत हो गई है. घायल लोगों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कहा जा रहा है कि एक-एक कर पांच सिलेंडर में आग लगई गई जिससे ये बड़ा हादसा हो गया.

जोधपुर के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में एक शादी समारोह में खाना बना रहे हलवाई के पास चूल्हे में लगे गैस के सिलेंडर फटने से यह दर्दनाक हादसा हो गया. शादी समारोह में अचानक सिलेंडर फटने से अफरा तफरी मच गई. लोगों की चीख-पुकार के बीच झुलसे हुए लोगों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की और किसी तरह से आग पर काबू पाया.

घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व ग्रामीण एसपी अनिल कायल मौके पर पहुंचे और पूरा जायजा लिया. जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में खाना बनाने के लिए 20 गैस सिलेंडर मंगवा कर रखे गए थे. जिनमें से एक में आग लगई गई, जिसके बाद एक के बाद एक 5 सिलेंडर फट गए. गैस सिलेंडर फटने के इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा सुरेंद्र सिंह, दूल्हे के पिता तगत सिंह, दूल्हे की मां दाखु कवर व बहन रसाल कंवर झुलस सहित 60 लोग झुलस गए हैं.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.