समग्र समाचार सेवा
मैनपुरी, 3दिसंबर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा कहा कि भाजपा अभी जो सुविधाएं दे रही है वो सिर्फ चुनाव तक सीमित हैं. अखिलेश ने जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी जनसभा में मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिम्पल यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा जो सुविधाएं दे रही है वे सब चुनाव तक के लिए हैं. इस सरकार ने गरीबों को मिलावटी तेल, असुद्ध नमक बांटा है. उन्होंने पूछा भाजपा सरकार ने यहां मैनपुरी क्षेत्र में कौन सड़क और पुल बनाया है? उन्होंने कहा कि भाजपा जनता से नहीं अधिकारियों से वोट मांग रही है, क्योंकि उसे पता है कि जनता उसे वोट नहीं करेगी. भाजपा ने मैनपुरी के लिए कोई काम नहीं किया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र नेताजी और शिवपाल यादव का बनाया हुआ क्षेत्र है. यहां के हर परिवार से नेताजी और समाजवादी पार्टी का सीधा संबंध रहा है. यहां के लोगों को नेताजी अपना परिवार माना, नेताजी जसवंत नगर के हर गांव और गांव के लोगों के नाम जानते थे. नेताजी जमीन से संघर्ष कर ऊंचाई पर पहुंचे. वे लोगों के दुख, दर्द और तकलीफ को समझते थे. उन्हें जब भी मौका मिला तो उन्होंने गरीबों और किसानों के लिए फैसले लिए. नेताजी देश में पहले मुख्यमंत्री थे जिन्होंने किसानों का 10 हजार रुपए तक का कर्जा माफ किया. इससे पहले किसी ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया था. तब 10 हजार रुपए की रकम बहुत बड़ी मानी जाती थी. इसी तरह से नेता जी ने चुंगी व्यवस्था को समाप्त किया. चुंगी के चलते किसान और व्यापारी बहुत परेशान किए जाते थे.
अखिलेश ने कहा कि देश की रक्षामंत्री पद पर रहते हुए नेता जी ने जवानों के सम्मान के लिए बड़ा काम किया. उन्होंने शहीद जवानों का पार्थिव शरीर उनके घर तक पहुंचाने और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार का नियम बनाया. उससे पहले शहीद जवानों के घर सिर्फ टोपी और बेल्ट जाती थी. अखिलेश ने कहा कि नेताजी ने हम लोगों को समाजवाद का जो रास्ता दिखाया उसी रास्ते पर चलकर हम लोगों की मदद करना चाहते हैं. नेताजी ने समाजवादी आंदोलन को जिंदा किया. समाजवादी आंदोलन से ही हम गरीबों और किसानों की मदद कर पायेंगे. नेताजी ने जो विरासत में दिया है उसे हम लोग ऊंचाइयों तक ले जाएंगे