समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25नवंबर। ऑकलैंड वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम के लिए श्रेसस अय्यर (80), कप्तान शिखर धवन (72) और शुबमन गिल (50) ने फिफ्टी जमाई. इसके अलावा वॉशिंग्टन सुंदर ने भी 16 बॉल में नाबाद 37 रन ठोककर भारत को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सुंदर ने सिर्फ 16 बॉल की पारी में 3 चौके और 3 छक्के जमाए. न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था.
एक वक्त भारतीय टीम शिखर धवन और शुबमन गिल की बढ़िया साझेदारी के चलते 350 की ओर जाती दिख रही थी. लेकिन 124 के स्कोर पर ये दोनों ओपनर आउट हुए तो कुछ देर बाद ही ऋषभ पंत (15) और सूर्यकुमार यादव (4) लॉकी फर्ग्यूसन के एक ही ओवर में चलते बने.
यहां से श्रेयस अय्यर (80) और संजू सैमसन (36) ने भारतीय पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने विकेट बचाने के साथ-साथ रन बनाए. उन्होंने 5वें विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. इसके बाद संजू 46वें ओवर में एडम मिलने का शिकार बने.
इसके बाद क्रीज पर वॉशिंग्टन सुंदर आए और उन्होंने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने का क्रम जारी रखा. बीच के ओवरों में भारत 260 से 270 रन तक ही पहुंचता दिख रहा था. लेकिन सुंदर और अय्यर की बेहतरीन पारियों के चलते भारत ने 300 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया. पारी के आखिरी ओवर में अय्यर भले आउट हो गए. लेकिन सुंदर ने यहां तेजी से रन बनाने का क्रम जारी रखा.
दोनों टीमों का प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग XI): शिखर धवन (c), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (w), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), टॉम लैथम (w), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन