महानायक व खलनायक !

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
KUMAR RAKESH
KUMAR RAKESH

* कुमार राकेश

विधर्मी है न ये ?
महानायक पिता
बाला साहेब
का
ये खलनायक
पुत्र उद्धव,
क्यों दिखा रहा
ऐसे
राष्ट्र विरोधी करतब?
लायक़ पिता
का
नालायक पुत्र?
हिंदू पिता
का
विधर्मी पुत्र!
निजी स्वार्थ
के कारण,
अपनी राह से
भटका ये पुत्र लुटेरा,
अपनो को ठग कर,
दूसरे पर धन,
लुटाता ये ठठेरा.
अब तो पूरी तरह नाश,
कर रहा है,
बर्बाद कर दिया,
इसने अपना रैन बसेरा.
इसकी लुटिया
डूब गयी है ,
और ले गया सब
गांधी व पवार का
शाही सपेरा!
वीर सावरकर
की तौहीन.
उस पर ,
ये मौन व शर्महीन!
यदि बाला साहेब,
होते तो ,
क्या ये होता मुमकिन?
बाला साहब
ऊपर से
देख रहे है
इसके हालत व हालात
पर रो रहे है .
काश वे ज़िंदा होते ,
तो राष्ट्र के
वे सभी दुश्मन ,
परिंदा होते!
फिर न होती ,
सनातन हिंदू
की निंदा!
पर अब ,
हमें घबराने
की ज़रूरत नहीं है ,
अब और कोई नहीं,
कर सकेगा
हिंदुत्व की निंदा ,
क्योंकि महाराष्ट्र में
बाला साहेब के
शिष्यों का,
है भौकाल,
हिंदुत्व के
दुश्मनों के घर ,
हो रहा अकाल !
अब न कोई रहा मलाल ,
विरोधी हो रहे हलाल ,
क्योंकि
अब है ,
शिंदे व देवेंद्र का है
सिंहासन,
आम हिंदू व जनता को
मिल रहा ,
सुकून व सुशासन !
@कुमार राकेश,नई दिल्ली,भारत 🌹😍🇮🇳🕉🙏

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.