प्रेमी के साथ रहने के लिए महिला ने रची पति की हत्या की साजिश, दोनों आरोपित गिरफ्तार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जबलपुर, 21नवंबर। भेड़ाघाट के धुआंधार में 17 नवंबर को लहुलुहान शव झाड़ियों में मिला था। उस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने जानकारी दी है कि हत्या की साजिश मृतक की पत्नी ने रची थी। उसने अपने प्रेमी के जरिए ही पति की हत्या करवाई। महिला ने पुलिस को चकमा देने के लिए पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस जांच में मामला खुला तो महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक मृतक रामवरण रजक (40) पत्नी प्रीति रजक के साथ माढ़ोताल के कृष्णा कालोनी में अर्चना नामदेव के मकान में किरायदार है। रामरवण रजक निजी स्कूल में माली का काम करता था। वहीं पत्नी प्रीति बंगलों में काम करती थी। बुधवार 16 नवम्बर को रामवरण ने पत्नी को बंगले छोड़ा। इसके बाद वह स्कूल गया, जहां उसने बताया कि वह अपने गांव जा रहा है। वह घर पहुंचा और अपनी बाइक खड़ी कर कहीं चला गया। दूसरे दिन 17 नवम्बर की सुबह उसका शव भेड़ाघाट के धुआंधार के पास झाड़ियों में मिला। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि रामवरण आखिरी बार गोलबाजार निवासी मुकेश बर्मन के साथ दिखा था। पुलिस ने मुकेश को पकड़ा और उससे पूछताछ की, तो मुकेश ने बताया कि प्रीति के कहने पर रामवरण की हत्या की वारदात को अंजाम दी। पुलिस ने प्रीति को पकड़ा, तो प्रीति इस बार भी पुलिस को गुमराह करने लगी, लेकिन कड़ी पूछताछ में वह टूट गई। उसने बताया कि पति उसे परेशान करता था और वह मुकेश के साथ रहना चाहती थी, इसलिए दोनों ने मिलकर रामवरण की हत्या का षड़यंत्र रचा था। पूछताछ में मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार दोपहर वह रामवरण को लेकर सीधे भेड़ाघाट पहुंचा। जहां उसने रामवरण को पहले शराब पिलाई और फिर वहीं उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। इसके बाद उसने उस पर चाकू से वार किए और फिर वहां से भाग निकला। उसने रामवरण का मोबाइल्र चाकू व अन्य सामान अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सभी चीजें बरामद कर ली हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.