समग्र समाचार सेवा
उज्जैन, 21नवंबर। मध्य प्रदेश में उज्जैन शहर के रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर खाली खड़ी इंदौर रतलाम बीना पैसेंजर में अचानक आग लग गई. आग लगने से एक बोगी पूरी तरह से जल गई. मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वह स्टेशन का ब्रिज क्रॉस कर रहा था तो उसने धुंओ व आग की लपटें निकलती देखी. इसे देखते ही मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान पहुंच गए और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रेन की एक बोगी पूरी तरह से जल गई.
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि ट्रेन के अन्य डिब्बे तक आग नहीं पहुंची. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है क्योंकि ट्रेन खड़ी थी और जिस बोगी में आग लगी उसके दोनों गेट लगे हुए थे. सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है कि क्या किसी असामाजिक तत्व का हाथ तो इसमें नहीं है. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि गनीमत रही हादसे के वक्त ट्रेन पूरी तरह खाली खड़ी थी. उन्होंने 8 नंबर प्लेटफार्म पर अभी जीआरपी का नया थाना बना है और वहां पर एक गार्ड मौजूद रहता है.
जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन जिले के नागदा स्टेशन से उज्जैन स्टेशन शाम 07:40 पर प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी जिसे रात 08:40 पर प्लेटफार्म नंबर 8 पर खड़ा कर दिया गया क्योंकि यह गाड़ी सुबह उज्जैन स्टेशन से ही इंदौर के लिए सुबह 8 बजे रवाना होनी थी. यह गाड़ी पहले भोपाल के लिए चलती थी जिसे हाल ही में इंदौर रतलाम बीना पैसेंजर गाड़ी का नाम दिया गया.
[0:18 am, 21/11/2022] Rani Jio: समग्र में ताजा राज्य जिले प्रमुख