समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15नवंबर। ‘कॉनमैन’ सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ से ज्यादा के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज को राहत मिली है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज को जमानत दे दी है. हालांकि जैकलीन बिना कोर्ट की इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकती हैं. मालूम हो कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज का भी नाम है.
विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने अभिनेत्री जैकलीन को यह राहत 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की एक जमानत पर दी. न्यायाधीश ने 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से दायर किये गए एक पूरक चार्जशीट का संज्ञान लिया था और अदालत में पेश होने के लिए कहा था.
#WATCH | Jacqueline Fernandez leaves from Delhi's Patiala House Court after getting bail in Rs 200 crores money laundering case involving alleged conman Sukesh Chandrashekhar pic.twitter.com/d1qjSaLZeg
— ANI (@ANI) November 15, 2022
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जांच के सिलसिले में फर्नांडिज को कई बार समन जारी किया. फर्नांडिज को पहली बार पूरक आरोपपत्र में एक आरोपी के तौर पर नामजद किया गया था. ED के पहले आरोपपत्र और एक पूरक आरोपपत्र में फर्नांडिज का आरोपी के तौर पर उल्लेख नहीं किया गया था. हालांकि, दस्तावेजों में जैकलीन और साथी अभिनेत्री नोरा फतेही द्वारा दर्ज कराए गए बयानों के विवरण का उल्लेख किया गया था.