शर्मसार कर देगी इन चार महिलाओं के पतियों की करतुत, अपनी पत्नियों की अदला-बदली कर खेला गंदा खेल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5नवंबर। हमारे समाज में महिलाओं के साथ आए दिन रेप की घटनाओं के कारण महिलाओं का जीना दूभर हो गया है। महिलाओं और लडकियों का रेप होना आजकल आम बात हो गई है सबसे बड़ी बात तो यह है कि वे ऐसे लोगों के गंदी नीयत का शिकार होती है जो या तो उनके अपने रिश्तेदार, दोस्त या फिर पड़ोसी ही होते।

आज की जो खबर है वो ऐसे लोग की है जिन पर महिलाएं आंख बन्दकर विश्वास करती है। किसी भी महिला के लिए उसका पति ही उसके लिए सब कुछ होता है और अपने पति पर ही वह दुनिया में सबसे ज्यादा विश्वास करती है और अपने पति के साथ ही सुरक्षित भी महसूस करती है। लेकिन दब पति है महिला को अपने दोस्तो के साथ शेयर करने की गंदी नीयत रखता हो तो फिर महिला कही भी सुरक्षित नही है।

खबर के मुताबिक सिंगापुर में नींद की दवा देकर 4 लोगों ने अपनी पत्नियों की अदलाबदली की। ये चारों लोग ऑनलाइन मिले थे। इनके खिलाफ महिलाओं का यौन शोषण करने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। हाल ही में चारों पुरुषों को दोषी करार दिया गया। सभी की सजा का ऐलान अगले साल होगा। डेलीस्‍टार के मुताबिक, चारों पतियों पर आरोप है कि नींद की दवा डॉर्मिकम देकर ये लोग पत्नियों की अदलाबदली कर शारीरिक संबंध बनाते थे।

हालांकि, इस घटना को लेकर तीन और लोगों को आरोपी बनाया गया था। चारों महिलाएं जब नशे में होती थीं तो उनके वीडियो भी रिकॉर्ड करते थे। इस मामले में आरोपियों की पहचान जाहिर नहीं की गई है क्योंकि इससे उनकी पत्नियों की पहचान भी जुड़ी हुई है। सुनाई के दौरान इन्हें K, 45; L, 53; M, 45; और N, 37 कोड से संबोधित किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, K और M को 19 से 23 साल के बीच सजा सुनाई जा सकती है. N को 17 से 21 साल के बीच जेल में रहने की सजा सुनाई जा सकती है. वहीं L को 11 से 16.5 के बीच जेल में रहना पड़ सकता है।

इस जघन्‍य अपराध में 41 साल के J को भी सजा सुनाई जा सकती हैय, वह इस घटनाक्रम में ‘मुख्‍य शख्स’ बताया गया है. सिंगापुर की स्‍थानीय मीडिया ने इस शख्‍स की सेक्‍सुअल असॉल्‍ट में सीधी भागीदारी होने की जानकारी नहीं दी है. लेकिन यह जांच के दायरे में है. महिलाओं को 2010 से 2018 के बीच यौन शोषण का शिकार बनाया गया था।

ये सभी आरोपी ऑनलाइन फोरम ‘सैमीबॉय’ पर मिले थे. J नाम का शख्‍स पुरुषों को ड्रग्‍स देता था, उसी ने नींद की दवा डॉर्मिकम आरोपी पुरुषों को उपलब्‍ध करवाई थी. J की पत्‍नी ने सबसे पहले पति के मोबाइल फोन में कुछ फोटो देखे थे. J ने K से ‘वाइफ स्‍वैपिंग’ को लेकर बात की थी।

वहीं M ने सेक्‍सुअल एक्टिविटी को लाइवस्‍ट्रीम कर दिया और वीडियो बना लिया. P ने L की पत्‍नी को नींद की दवा देकर रेप करने की कोशिश की थी, लेकिन वह जाग गई. P को 3 साल की सजा सुनाई गई थी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.