यूपी के 64 जिले स्वाइन फ्लू की चपेट में, नोएडा-गाजियाबाद में सबसे ज्यादा मामले; 2 की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 31अक्टूबऱ। उत्तर प्रदेश में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के साथ स्वाइन फ्लू भी बेकाबू होने लगा है.जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, हालात ऐसे हैं कि दो महीने में ही इसके मरीजों की संख्या 381 हो गई है. इनमें से 294 मरीज गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर व लखनऊ में ही हैं. स्थिति को देखते हुए शासन ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने व मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग इस दावे में ही मस्त है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल मच्छर जनित बीमारियों की संख्या कम है. मगर, आंकड़े बता रहे हैं कि हालात खराब हो रहे हैं.

जी मीडिया संवाददाता के बताया कि 30 अगस्त तक यूपी में स्वाइन फ्लू के सिर्फ 64 केस थे. इसके मरीज 75 जिलों में से केवल 19 जिलों में थे. 30 अक्तूबर को यह संख्या बढ़कर 381 पहुंच गई और 44 जिले चपेट में आ चुके हैं. अब तक दो मरीज की मौत हो चुकी है.

जिले मरीज
गाजियाबाद- 110
गौतमबुद्धनगर- 107
लखनऊ- 77
कानपुर नगर- 14

बता दें कि यूपी के कई जिलों में डेंगू और मलेरिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संभल के चंदोसी में डेंगू , टाइफाइड ,मलेरिया बेकाबू होने पर लोगों का गुस्सा नगर पालिका परिषद पर फूट पड़ा. क्षेत्र में डेंगू , टाइफाइड , मलेरिया के प्रकोप के बाबजूद साफ सफाई और फॉगिंग न कराए जाने से नाराज लोगो ने पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन किया.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.