सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की अपील, कहा- नए नोटों पर लगाएं गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अक्टूबर। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सीएम केजरीवाल खास तैयारी में है और वे जनता को अपनी तरफ आकर्षिक करने का एक भी मौका गवाना नही चाहते है। भले ही दिल्ली में दिवाली पर पटाखों के कारण काफी प्रदुषण बढ़ा जिसे नियंत्रित करने की हर कोशिश दिल्ली सरकार ने की साथ ही जनता को इंप्रेस करने के मकसद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक और कदम बढाया है। जी हां दिल्ली के मुखिया केजरीवाल ने केंद्र सरकार से नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर लगाने की मांग की है जिसके कारण वो इस बार देश की हिन्दू जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रहे है।
सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दीपावली के त्योहार पर अपील करते हुए कहा कि रुपये के नोटों पर गणेश भगवान और माता लक्ष्मी की तस्वीर लगानी चाहिए। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, “मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि हमारे नए नोटों पर श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर के साथ गांधी जी की तस्वीर लगाएं.”
उन्होंने कहा, “अगर इंडोनेशिया ऐसा कर सकता है, गणेश जी का चयन कर सकता है तो हम भी कर सकते हैं…मैं इसके लिए अपील करने के लिए कल या परसों केंद्र को पत्र लिखूंगा…हमें देश की आर्थिक स्थिति को व्यवस्थित करने के प्रयासों के अलावा सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद की आवश्यकता है.”
केजरीवाल ने आगे कहा कि ऐसे में मेरी अपील है कि भारतीय करेंसी यानी नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ साथ दूसरी ओर श्रीलक्ष्मी और श्री गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि नोट पर गांधी जी की तस्वीर जैसी है, वैसे ही रहने दें लेकिन एक तरफ देवताओं की तस्वीर लगाई जाए।
I appeal to the central govt & the PM to put the photo of Shri Ganesh Ji & Shri Laxmi Ji, along with Gandhi Ji's photo on our fresh currency notes, says Delhi CM & AAP national convenor Arvind Kejriwal pic.twitter.com/t0AWliDn75
— ANI (@ANI) October 26, 2022
अब इस बयान को लेकर खूब विवाद शुरू हो चुका है। बीजेपी ने सीएम केजरीवाल के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पलटवार किया और कहा कि ये लोग भगवान को लगाने वाले नहीं बल्कि हटाने वाले लोग हैं। बीजेपी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल ने तो अपने पीछे से ही गांधी जी की फोटो हटा दिया है।
तो वहीं दिल्ली सीएम के इस बयान को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा एक ढोंग बताया और कहा कि एक मंत्री देवी-देवताओं का मजाक उड़ा चुके हैं और आज वो हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे है। संबित पात्रा ने सवाल पूछते हुए कहा कि ये व्यक्ति किस प्रकार का ढोंग कर रहे हैं? ये वही केजरीवाल जी हैं, जिन्होंने कहा था कि मैं तो उस राम मंदिर में पूजा करने नहीं जाऊंगा। लेकिन आज ये केजरीवाल यू-टर्न ले रहे हैं। स्वास्तिक चिन्ह को झाड़ू मारने का काम किया था। उनका ट्वीट आज भी हमारे पास है, आज वो ही अरविंद केजरीवाल इस तरह की बातें कर रहे हैं।