समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21अक्टूबर। भारत के लक्ष्य सेन डेनमार्क ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रनकीरेड्डी की जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
ओडेंस में कल लक्ष्य सेन ने एच.एस. प्रणय को 21-9, 21-18 से हराया। अब क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला या तो जापान के कोदई नाराउका से या फिर चीन के लु ग्वांग जू से होगा।
किदांबी श्रीकांत को सिंगापुर के लो कियन यू से 21-13, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा। पुरुष डबल्स में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रनकीरेड्डी ने इंडोनेशिया के मोहम्मद फिकरी और बगास मौलाना को 21-14, 21-16 से हराया। अब इस जोड़ी का मुकाबला अंतिम आठ में मलेशिया के ऐरोन चिया और सोह वुल यिक से होगा।