समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अक्टूबर।टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराकर वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले अपना मनोबल बढ़ाने का काम किया है. अब तक स्लॉग ओवरों की परेशानी से जूझ रही टीम इंडिया ने इस मैच में आखिरी दो ओवरों में 16 रन बचाकर कमाल किया है. 19वें ओवर में हर्षल पटेल ने 5 रन दिए, जबकि आखिरी 6 ओवरों में मोहम्मद शमी ने कंगारू टीम के अंतिम 3 विकेट झटककर धमाल मचा दिया. उनकी अंतिम 4 बॉल पर कंगारुओं ने लगातार 4 विकेट गंवाए.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया था. टीम इंडिया ने केएल राहुल (57) और सूर्यकुमार यादव (50) की बेहतरीन पारियों के दम पर 20 ओवर में 186 रन बनाए थे. कंगारू टीम के लिए केन रिचर्डसन ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए.
187 रन की चुनौती का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया दमदार खेल दिखा रही थी. कप्तान आरोन फिंच अपनी धमाकेदार 76 रन की पारी के चलते अपनी टीम को जीत के मुहाने पर ले जा चुके थे. लेकिन 19वें ओवर में वह हर्षल पटेल का शिकार बने तो यहां से पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ही लड़खड़ाकर औंधे मुंह गिर गई. अंतिम 12 बॉल में उसने 6 विकेट गंवाए.
भारत की जीत में तुरुप का इक्का मोहम्मद शमी साबित हुए, जिन्हें कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में पहली बार इस्तेमाल किया. शमी ने यहां 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि उनकी अंतिम 4 बॉल पर कंगारुओं ने लगातार विकेट गंवाए.
इसके अलावा सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा हर्षल पटेल ने 3 ओवर में भले 30 रन लुटाए लेकिन उन्होंने खतरनाक आरोन फिंच को अपना शिकार बनाया.