समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अक्टूबर। देश के आम लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. दिवाली से ठीक पहले अमूल ने चुपके से शनिवार सुबह दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने बताया कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इससे पहले अमूल ने 17 अगस्त को दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. मिली जानकारी के अनुसार, अमूल शक्ति दूध अब 50 रुपये प्रति लीटर, अमूल गोल्ड 62 रुपये और अमूल ताजा 56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. वहीं, अमूल ने गाय के दूध के भी दाम बढ़ए हैं. गाय के दूध के दामों भी दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
दिवाली से कुछ दिन पहले दूध के दाम बढ़ने से आम लोगों की जेब हल्की होगी. दूध और दूध से बने सभी सामान जैसे, मिठाई, खोवा, पनीर, इत्यादि चीजें महंगी हो जाएगी. खाद्य पदार्थों और सब्जियों के दाम ने पहले से ही किचन का बजट बिगाड़ रखा है. अब दूध के दाम बढ़ने से लोगों को पहले ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि अमूल के बाद मदर डेयरी समेत अन्य कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं. आमतौर पर पहले भी ऐसे ही होता रहा है. एक कंपनी दूध का दाम बढ़ाती है तो अन्य दुग्ध कंपनियां भी दूध के दामों में इजाफा कर देती हैं.
बता दें कि अगस्त में अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. अभी हाल में ही सुधा ने भी बिहार और झारखंड में दूध के दाम बढ़ा दिए थे. इसके अलावा मध्य प्रदेश में सांची दूध के भी दाम बढ़े थे. सांची ने चार महीने में दूसरी बार दूध के दाम बढ़े थे.