थाईलैंड vs भारत: थाईलैंड को 74 रन से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अक्टूबर। दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 74 रन से हराकर महिला एशिया कप फाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत के दिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड टीम मात्र 74 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की ओर से दीप्ति ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि गायकवाड़ ने एक ही ओवर में दो सफलताएं हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की संघर्षपूर्ण पारियों की बदौलत थाईलैंड की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ खेलते हुए 148/5 का स्कोर खड़ा किया था.

थाईलैंड ने सिलहट में खेले जा रहे महिला एशिया कप सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ग्रुप चरण में पाकिस्तान के खिलाफ मिली छोड़कर, हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम इंडिया अजेय रही है. हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम इंडिया ने अपनी स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का विकेट पांचवें ओवर में खोया. वहीं शेफाली वर्मा 28 गेंदो पर 42 रनों की शानदार पारी खेलकर दसवें ओवर में कैच आउट हुई.

दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिगेस ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन की ठोस साझेदारी बनाई. जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा पार किया. टीम इंडिया को तीसरा झटका 14वें ओवर में लगा. थिपाचा पुथावोंग की पांचवीं गेंद पर जेमिमा (26 गेंदो पर 27 रन) आगे शॉट खेलने की कोशिश में रोसनेन कानो के हाथों कैच आउट हुईं.

जेमिमा के आउट होने के बाद 16वें ओवर में भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा. सोर्ननारिन टिप्पोच की चौथी गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश में रिचा घोष विकेट के सामने बीट हुई और अंपायर ने एलबीडबल्यू आउट का इशारा किया. इसके बाद पारी की जिम्मेदारी पूरी तरह से कप्तान हरमनप्रीत पर आ गई. भारतीय कप्तान पर रनों की गति बढ़ाने का दबाव था लेकिन थाईलैंड के गेंदबाजों ने उन्हें बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं दिया.

18वें ओवर में कौर ने टिप्पोच की पांचवीं गेंद पर मिड विकेट की दिशा में हवाई शॉट लगाने लेकिन फील्डर कैच पकड़ने में नाकाम रहीं. अगली गेंद पर हरमनप्रीत ने फिर से वही शॉट खेला और इस बार नत्थाकन चैंथम ने कोई गलती नहीं की. भारतीय कप्तान 30 गेंदो पर 36 रन की पारी खेलकर आउट हुईं.

20वें ओवर में भारत का छठां विकेट गिरा. ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में दीप्ति शर्मा लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर कैच आउट हुई. इसी के साथ टीम इंडिया मो 148/5 के स्कोर पर अपनी पारी खत्म की.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.