दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई ने विजय नायर को किया अरेस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 सितंबर।दिल्ली की नई शराब नीति मामले में कथित घोटाले में जांच एजेंसी सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की है. इस मामले में सीबीआई ने Only Much Louder नाम की एंटरटेनमेंट और मीडिया इवेंट कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर को अरेस्ट किया है. इस मामले में सीबीआई के अलावे ईडी ने भी विजय नायर के ठिकानों पर छापेमारी की थी. विजय नायर इस कथित घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, विजय नायर को मंगलवार को सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसके बाद उनको गिरफ्तार किया गया था. विजय नायर पर चुन-चुनकर शराब का लाइसेंस देने, गुटबंदी करने और साजिश रचने का आरोप है.

विजय नायर की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने सफाई दी है. पार्टी के प्रवक्ता अक्षय मराठे ने कहा कि विजय नायर कुछ सालों के लिए पार्टी के संचार प्रभारी रहे थे. उनको फर्जी केस में फंसाया जा रहा है. मराठे ने दावा किया कि यह पूरी तरह से राजनीतिक बदले के तहत किया जा रहा है. क्योंकि नायर गुजरात चुनाव के लिए आप की रणनीति तैयार कर रहे थे.

विजय नायर का एक्साइज पॉलिसी से लेना-देना नहीं
आप ने बयान जारी कर कहा है कि विजय नायर पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज हैं और पंजाब में उनकी जिम्मेदारी कम्युनिकेशन की रणनीति बनाने और उस पर अमल कराने की थी. गुजरात में भी उनकी यही जिम्मेदारी है. उनका एक्साइज पॉलिसी से कोई लेना-देना नहीं है. सीबीआई की ओर से विजय को गिरफ्तार किया जाना हैरान करने वाला है.

आम आदमी पार्टी ने लगाया बड़ा आरोप
आप ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विजय नायर को पिछले दिनों पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उनपर ये दबाव बनाया गया था कि मनीष सिसोदिया का नाम लो. उनके इनकार करने पर गिरफ्तारी की धमकी दी गई थी. एक महीने में विजय के घर दो बार छापेमारी की गई लेकिन कुछ नहीं मिला. ये आम आदमी पार्टी के गुजरात चुनाव में बाधा डालने की कोशिश का हिस्सा है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.