‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, लोग कब देख सकेंगे चीते

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25 सितंबर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भग‍तसिंह के नाम पर रखने का फैसला किया गया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने बताया कि लोग कब चीतों को देख सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चीतों की बात करने लिए बहुत सारे मैसेज आए हैं। देश के कोने कोने से लोगों ने चीतों के लौटने पर खुशी जताई। 130 करोड़ भारत वासी खुश हैं, गर्व से भरे हैं। यह है भारत का प्रकृति प्रेम। इस बारे में लोगों का एक कॉमन सवाल है कि मोदीजी हमें चीतों को देखने का अवसर कब मिलेगा?

मोदी ने बताया कि एक कार्यबल बनाया गया है। यह कार्यबल चीतों की निगरानी करेगा। यह देखा जाएगा कि यहां के माहौल में ये चीते कितने घुल-मिल पाए हैं। इसी के आधार पर कुछ महीने बाद कोई निर्णय लिया जाएगा और तब आप चीतों को देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि चीतों की देखभाल के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि आप कुछ ही दिनों में चीते देख सकेंगे। तब तक मैं आप सबको कुछ-कुछ काम सौंप रहा हूं, इसके लिए MyGov के platform पर, एक competition आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों से मैं कुछ चीजें शेयर करने का आग्रह करता हूं।

पीएम मोदी ने चीतों के नामकरण के लिए सु्झाव मांगे। उन्होंने कहा कि चीतों को लेकर जो अभियान हम चला रहे हैं उसका क्या नाम होना चाहिए। क्या हम सभी चीतों के नामकरण के बारे में भी सोच सकते हैं? इनमें से हर एक को किस नाम से बुलाया जाए। उल्लेखनीय है कि मोदीजी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामिबिया से 8 चीतों को लाया गया है। पीएम मोदी खुद उन्हें उनके बाढ़े में छोड़ने कूनो गए थे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.