कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के प्रयागराज स्थित आवास पर उनके पिता का तेरहवीं कार्यक्रम, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
प्रयागराज, 24सितंबर। कौशाम्बी से सांसद विनोद सोनकर के प्रयागराज स्थित आवास पर उनके पिता जी के देहांत के बाद तेरहवीं कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद सोनकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

सांसद विनोद सोनकर ने ट्वीट कर लिखा, ” आज पूज्य स्वर्गवासी पिताजी के तेरहवीं में सनातन धर्म के अनुपालन एवं आचरण के अनुसार वेद पाठी ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण के द्वारा स्वतिवाचन कर पितृ देव के कल्याण एवं चीर शाँति की कामना ईश्वर के चरणों में निवेदित की।”

एक अन्य ट्वीट में सोनकर ने लिखा कि प्रयागराज के प्रीतमनगर स्थित आवास पर आज उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुझसे मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की एवं स्वर्गवासी पिताजी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। मेरे इस दुख को साझा करने के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री जी आपका हृदय से आभार। आप जैसे संत एवं कर्मयोगी के आगमन से मुझे एवं परिजनों को धैर्य, एवं शांति का सानिध्य प्राप्त हुआ।

तेरहवीं कार्यक्रम में सीएम योगी समेत कई नेताओं ने सोनकर के स्वर्गवासी पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा,” कौशाम्बी से सांसद श्री विनोद सोनकर जी के प्रयागराज स्थित आवास पर आज उनके दिवंगत पूज्य पिता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।”

सांसद विनोद सोनकर ने ट्वीट कर बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज शहर पश्चिमी से मा. विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रयागराज के शहर उत्तरी से मा. विधायक श्री हर्षवर्धन बाजपेयी, मेयर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह जी, पूर्व मंत्री एवं सांसद श्रावस्ती आदरणीय श्री दद्दन मिश्र जी, पूर्व राज्यमंत्री श्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय जी, मऊ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज राय जी, कलकत्ता से आए हुए मेरे अभिन्न मित्र श्री अखिलेश सिंह जी एवं लखनऊ के वरिष्ठ समाज सेवी श्री उपेन्द्र सिंह मुकन्डी जी, अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजकुमार फलवरिया जी. अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों,
ने आज उनके प्रयागराज के प्रीतम नगर स्थित आवास पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की एवं स्वर्गवासी पिताजी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

सोनकर ने लिखा, ” दुःख की इस घड़ी में माननीय मुख्यमंत्री जी आपके आने से मुझे और परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति मिली है। मुश्किल समय में साथ रहने के लिए आपका आभार।”

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.