सस्ता इंटरनेट देने के मामले में दुनिया में 5वें नंबर पर भारत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24सितंबर। cable.co.uk की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व के पॉंच सबसे सस्ते मोबाइल डेटा प्रदान करने वाले देशों की बात करें तो 1GB डेटा का औसत मूल्य में इजराइल 0.04 डॉलर के साथ नंबर एक पर है इसके बाद इटली 0.12 डॉलर, सन मेरीनो 0.14 डॉलर, फिजी 0.15 डॉलर और भारत 0.17 डॉलर के साथ 2022 की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. अगर डाटा की कीमत की बात करें तो इजरायल सबसे शीर्ष स्थान पर है साथ ही इजरायल 5G सर्विस प्रोवाइड कराने के मामले में भी विश्व में शीर्ष पर है.

अगर अन्य देशों से तुलना करें तो भारत जैसे देश की बड़ी आबादी इंटरनेट के मामले में मोबाइल डाटा पर काफी निर्भर होने के कारण डाटा की कीमतों को कम रखा गया है. वहीं दूसरी तरफ पांच ऐसे देश जहां पर मोबाइल डाटा विश्व में सबसे महंगा है, जहां औसतन एक जीबी डेटा के लिए उपभोक्ता को विश्व के अन्य देशों की तुलना में अधिक खर्च करना पड़ता है ऐसे देशों की अगर बात करें तो सेंट हेलेना 41.06 डॉलर की क़ीमत के साथ महँगे डेटा के मामले में विश्व में पहले स्थान पर है इसके बाद दूसरे स्थान पर द फोर्कलैंड द्वीप 38.45 डालर, तीसरे स्थान पर साओ टॉम एंड प्रिंसिपी 29.49 डालर, चौथे स्थान पर टोकेलो 17.88 डॉलर और यमन 16.58 डॉलर के साथ महँगे मोबाइल डेटा वाले देशों की सूची में पाँचवें स्थान पर है.

रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर के 20 शीर्ष सबसे सस्ते मोबाइल डाटा प्रदान करने वाले देशों में से एक तिहाई एशियाई देशों में है, जिसमें भारत और नेपाल शीर्ष 10 में जगह बना चुके हैं. केवल तीन एशियाई देश जापान 3.85 डॉलर, ब्रिटिश इंडियन महासागर क्षेत्र 5 डालर और दक्षिण कोरिया 12.55 डॉलर के साथ इस क्षेत्र में महंगा मोबाइल डाटा प्रदान करते हैं. बीती फरवरी में भारत की मुख्य दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान दिया था, जिसकी कीमत एक रुपए थी और इसकी समय सीमा 30 दिनों की थी सबसे कम रिचार्ज प्लान में 30 दिन की समय के साथ 100MB मोबाइल डाटा. इसके साथ ही भारत की सरकारी दूरसंचार ऑपरेटर MTNL ₹47 में 90 दिनों की समय सीमा उपलब्ध करा रही थी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.