बेगूसराय गोलीकांड में गिरफ्तार हुए ‘नागा’ के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- जानबूझकर फंसाया जा रहा
समग्र समाचार सेवा
बेगूसराय, 16सितंबर। बेगूसराय में हुए गोलीकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जांच में नया मोड़ आ गया है. आरोपी नागा के परिवार ने पुलिस की जांच पर कर ही सवाल खड़ा कर दिया है. गिरफ्तार केशव उर्फ नागा के परिजनों ने धरने पर बैठे राकेश सिन्हा के पास पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. परिजनों ने बताया है कि उनका बेटा निर्दोष है और पुलिस जबरन उसे गिरफ्तार कर इस मामले में घसीट रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर पर लगे CCTV कैमरा को भी पुलिस ने खोल लिया है और उनके दो बेटों को उठा लिया गया है जबकि उनका बेटा इस पूरे मामले में निर्दोष है.
परिजनों का दावा है कि उनका बेटा लाइन होटल पर बैठा हुआ था. यह वहां के सीसीटीवी फुटेज में भी रिकॉर्ड है. उन्होंने बताया कि हमने यह फुटेज पुलिस को भी दिखाई थी लेकिन पुलिस ने इसे खारिज कर दिया और उनके दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में केशव उर्फ नागा के पिता राम विनय सिंह, माता किरण देवी और बेटी काजल कुमारी ने सांसद राकेश सिन्हा के पास पहुंचकर अपनी फरियाद की.
परिजनों की अपील के बाद राकेश सिन्हा ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और पुलिस इस बात का पूरा ख्याल रखेगी कि कोई निर्दोष न फंसे. नागा की मां का कहना है कि अगर मेरा बेटा आरोपी है तो उसें फांसी की सजा दी जाए लेकिन अगर वह निर्दोष हैं तो उसे अपराधी बनने से रोका जाए. परिजनों ने बताया कि नागा अपने बुआ से मिलने के लिए जा रहा था तभी पुलिस ने उसे झाझा के समीप गिरफ्तार कर लिया.