महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी मेहता संपदा सुरेश राष्ट्रपति के निजी सचिव के रूप में नियुक्त

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12सितंबर। मेहता संपदा सुरेश को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की निजी सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. मेहता संपदा सुरेश महाराष्ट्र कैडर से अधिकारी हैं. इसके पहले मेहता संपदा सुरेश नई दिल्ली में राजस्व विभाग की निदेशक के रूप में तैनात थीं.

भारत सरकार की ओर से जारी किए पत्र में कहा गया, “सुश्री मेहता संपदा सुरेश (आईएएस एमएस-2008) की नियुक्ति की पे मैट्रिक्स के निदेशक वेतन -13 (1,23,100-2,15,900 रुपये) के स्तर पर भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निजी सचिव के रूप में नियुक्ति 30-03-2027 तक की अवधि के लिए पद का प्रभार दिया जाता है.” इस लेटर की कॉपी पीएमओ, कैबिनेट सेक्रेटेरिएट, डी/ओ रेवेन्यू श्रीमती संपदा मेहता, पीएस ऑफ एमओएस को भेजी गई है.

इससे पहले 19 मई साल 2017 को महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2008 बैच के आईएएस अधिकारी संपदा मेहता को मुंबई (आइलैंड सिटी) का नया कलेक्टर नियुक्त किया था. मेहता पहले पुणे स्थित महाराष्ट्र कृषि प्रतिस्पर्धात्मकता परियोजना के परियोजना निदेशक के रूप में कार्यरत थीं. 22 अप्रैल को अश्विनी जोशी को आबकारी आयुक्त के रूप में स्थानांतरित किए जाने के बाद कलेक्टर का पद खाली हो गया था.

मुख्यमंत्री फडणवीस ने उसी समय कई तबादलों के आदेश दिए थे जिनमें कल्याण डोंबिवली नागरिक प्रमुख ई रवींद्रन (2007 बैच) का भी तबादला कर दिया. जिसके बाद वो महाराष्ट्र के नए कौशल विकास आयुक्त के रूप में कार्यभार देखने लगे थे. ओमप्रकाश बकोरिया (2006), प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र राज्य बीज निगम (एमएसएससी) को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के औरंगाबाद मंडल का संयुक्त प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.