एक्टर नकुल मेहता ने पाकिस्तान की जीत पर बधाई दिया, ट्विट बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5सितंबर। एशिया कप 2022 के लिए रविवार शाम एक बार फिर भारत और पाकिस्तान में कांटे की टक्कर हुई. रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने 5 विकटों से भारत पर जीत हासिल की, जिसके बाद इंडियन टीवी एक्टर नकुल मेहता ने पड़ोसी देश को बधाई दी. सोशल मीडिया पर अब नकुल का ट्वीट चर्चा का विषय बना हुआ है. नकुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पड़ोसियों द्वारा शानदार चेज! आपकी जानकारी के लिए बता दूं मेरे पास टीवी नहीं है.’ नकुल के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसका एक्टर ने भी रिप्लाई किया.

ऐसे ही एक पाकिस्तानी ट्वीटर यूजर ने नकुल के ट्वीट पर लिखा, ‘प्यारे पड़ोसी, अगर पाकिस्तान को बधाई देना इतना ही मुश्किल लगता है, तो हमे बाढ़ प्रभावित सभी लोगों की सलामती की प्रार्थना करना चाहिए.’ इसके रिप्लाई में नकुल ने लिखा, ‘स्टेलर चेज का मतलब कुछ और होता है आपके पड़ोस में?’ इस पर यूजर ने लिखा, ‘यह आपका ध्यान और पढ़ने वाले सभी लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए था. और इसने काम भी किया. मैं आपका और लोगों ध्यान क्यों चाहता था, क्योंकि मैं वास्तव में मैच के बारे में चिंतित नहीं हूं बल्कि पाकिस्तान बाढ़ को लेकर परेशान हूं.’

ट्विटर यूजर ने आगे लिखा, ‘टीवी नहीं है…कोई नहीं.. गुस्से में फोन मत तोड़ना.’ अगले ट्वीट में नकुल से कहा गया कि सर मैं आपके रिप्लाई का इंतजार कर रहा हूं. प्लीज अपना टीवी मत तोड़िए..सोमवार से शुक्रवार तक अपना सीरियल देखिए. क्रिकेट में क्या रखा है. इसके जवाब में नकुल ने लिखा, ‘जितनी जल्दी हो सके अमेरिकन फुटबॉल पर स्विच कर रहा हूं.’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नकुल भाई फिर आज बधाई नहीं देंगे.’ इस पर एक्टर ने कहा, ‘कमाल खेले, मुबारकां.’ फिर यूजर ने कहा, ‘मुबारकबाद के लिए शुक्रिया…लेकिन दिल से आती तो कुछ और बात थी.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.