समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 सितंबर।पिछले दो दशक से अधिक समय से टेनिस कोर्ट पर कई कीर्तिमान स्थापित करने वालीं सेरेना विलियम्स का यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सफर तीसरे दौर में थम गया। वहीं एक दिग्गज एंडी मर्रे भी हारकर बाहर हो गए। सेरेना पहले ही संकेत दे चुकी थीं कि यह यूएस ओपन में उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। इस तरह से 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने फ्लशिंग मीडोज को अलविदा कहा। यह दिग्गज खिलाड़ी तीन घंटे से भी अधिक समय तक चले मैच में अजला टॉमलजानोविच से 7-5, 6-7 (4), 6-1 से हार गई। सेरेना ने 5 मैच प्वाइंट बचाए लेकिन आखिर में जब उनका शॉट नेट पर लगा तो उनकी आंखें भी छलक उठी।
उन्होंने मैच के बाद कहा कि यह मेरे लिए अब तक का सबसे अविश्वसनीय सफल रहा है। मैं उस हर व्यक्ति की आभारी हूं जिसने सेरेना आगे बढ़ो, कह कर मेरा हौसला बढ़ाया। सेरेना यूएस ओपन में पहली बार 1999 में खेली थी। तब वह केवल 17 साल की थी लेकिन अब वह शादीशुदा है और उनकी पांच साल की बिटिया भी है। सेरेना इस महीने 41 साल की हो जाएंगी।
सेरेना विलियम्स ने 2002 में फ्रेंच ओपन में अपना पहला सिंगल्स खिताब जीता। इसके बाद अगले 15 सालों ने इस महान खिलाड़ी ने 23 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। सेरेना ने विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 7-7 बार जीता है। वहीं, अमेरिकी ओपन में वह 6 बार चैंपियन बनी हैं। इसके अलावा सेरेना तीन बार फ्रेंच ओपन चैंपियन भी बनी हैं। इसके अलावा उनके नाम वुमेंस डबल्स मुकाबलों में 12 ग्रैंड स्लैम खिताब है। वो दो बार मिक्स्ड डबल्स में भी चैंपियन बन चुकी हैं।