
पवन कुमार बंसल।
विज का नाम गिन्निस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आना चाहिए।
अखबरों में खबर छपी है कि हरियाणा के होम मिनिस्टर अनिल विज तो खुद को गब्बर कहलवाना पसंद करते है.उन्होंने एक दिन में छह हज़ार शिकायते सुनी। न केवल सुनी बल्कि उनके निपटारे के लिए संभंधित अफसरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे एक्शन टेकन रिपोर्ट भी भेजे। बकौल विज ज्यादातर शिकायते पुलिस से ताल्लुक रखती थी।
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा को यह बात अजीब से लग रही है। एक दिन में इतनी शिकायतों का निपटारा।
चलो चूकि विज होम मिनिस्टर है उनकी बात तो माननी ही पड़ेगी.. अब तो उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आना चाहिए।
फिर गुड गवर्नेंस का क्या ?
अब एक सवाल पैदा होता है कि यदि एक दिन में ही इतनी शिकायते आ रही है तो फिर तो कोई प्रशाशन है ही नहीं।