कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व मंत्री व एमएलसी जुगल किशोर ने दिया इस्तीफा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अगस्त। रियासी। पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद पूर्व मंत्री व एमएलसी जुगल किशोर शर्मा ने भी त्यागपत्र दे दिया। इसका पता चलते ही जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई। साथ ही सभी लोग कांग्रेेस में आजाद के इस्तीफे से पैदा हुई हलचल के बारे में बात करने लगे।

दोपहर बाद कांग्रेस के कई वरिष्ठ तथा युवा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता छोड़ने की घोषणा कर डाली। वार्ड 11 से कांग्रेस पार्षद रिंपी दुबे के बेटे सुशेन दूबे के साथ युवा नेता रवि शर्मा, वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता बिशन मगोत्रा और रियासी के ब्लॉक प्रधान देव राज भगत ने पार्टी के सभी पदों तथा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव व कार्यकारिणी की सदस्य रेहाना अंजुम ने भी गुलाम नबी आजाद के पक्ष में कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ने की घोषणा की।

देर शाम तक कई कार्यकर्ता आपस में विचार विमर्श करने में लगे रहे। बताया जा रहा है कि जिला कांग्रेस कमेटी के कई सदस्य एक-दो दिन में पार्टी छोड़ सकते हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.