बंबीहा ग्रुप के गैंगस्टर मनदीप मनीला की फिलीपींस में गोलियां मार कर हत्या, लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग ने ली जिम्मेदारी
समग्र समाचार सेवा
मोगा, 26अगस्त। पंजाब से जुड़ी गैंगवार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद से पंजाब में बंबीहा गैंग और बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग में आपसी रंजिश खुल कर सामने आ चुकी है। अब एक बड़ी खबर फिलीपींस से सामने आ रही है। जानकारी है कि फिलीपींस में दविंदर बंबीहा गैंग के गैंगस्टर मनदीप मनाली की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। वह फिलीपींस में बंबीहा गैंग चला रहा था। मनाली के कत्ल की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गैंग ने ली है।
इसकी एक ऑडियो वायरल हुई है। जिसमें कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर यह मर्डर किया गया। ऑडियो में धमकी दी जा रही है कि बंबीहा गैंग के मेंबरों का वही हश्र होगा, जो सिद्धू मूसेवाला का किया गया।
मनदीप पंजाब के मोगा जिले के लोपो गांव का रहने वाला था। एसएसपी ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि साल 2020 में समालसर में हुए एक गोलीकांड में मनदीप का नाम सामने आया था, लेकिन वह किसी गैंग से जुड़ा हुआ है या नहीं इसका पता किया जा रहा है। वहीं मनदीप की हत्या के बाद बंबीहा गैंग से जुड़े लोगों ने फेसबुक अकाउंट पर शोक संवेदना जताई है।