समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़ , 25अगस्त। घोर कलयुग चंडीगढ़ में शराब ठेके के बाहर से सात वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वारदात तोगा (मोहाली) के जंगल में हुई। आरोपी 50 रुपये का लालच देकर बच्ची को साथ ले गया था। बच्ची की हालत बेहद खराब है और वह छह दिन से पीजीआई में भर्ती है।
डॉक्टरों के मुताबिक, बच्ची के साथ इतनी हैवानियत की गई है कि उसके निजी अंग का ऑपरेशन करना पड़ा। सारंगपुर थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान धनास के चार मंजिल निवासी प्रकाश (28) के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। एसपी सिटी श्रुति अरोड़ा ने सारंगपुर थाने पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की।
थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि वारदात 19 अगस्त दोपहर डेढ़ बजे की है। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि उनके 8 बच्चे हैं। वारदात वाले दिन उनकी दो बेटियां पड़ोस में रहने वाले दो बच्चों के साथ बारिश में खेल रहीं थीं। बच्चे कूड़ा बीनने का भी काम करते हैं। चारों बच्चे खेलते-खेलते एक शराब ठेके के बाहर कूड़ा बीनने चले गए। इस दौरान आरोपी उनमें से तीन लड़कियों को बहला फुसलाकर साथ ले गया। थोड़ी दूर जाकर उसने उनकी सात वर्षीय बच्ची को उठाकर मोहाली स्थित तोगा के जंगल में ले गया।